ब्रॉडबैण्ड की बढ़ती पहुंच के साथ पिछले कुछ सालों के दौरान देश में डिजिटलीकरण तेज़ी से बढ़ा है। इसके अलावा देश की अगली 500 मिलियन की आबादी को कनेक्टेड बनाकर डिजिटल विकास में योगदान देते हुए भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने अपने ब्राण्ड के लॉन्च के बाद से अपने सबसे बड़े रीटेल विस्तार की योजना बनाई है।उप-ज़िला स्तर पर अपना रीटेल फुटप्रिन्ट बढ़ाने के लिए वी ने महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल औेर यूपी वेस्ट के कई नगरों में नए फोर्मेट की 300 ‘वी शॉप्स’ खोली हैं। वी ने अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाने तथा अपना रीटेल फुटप्रिन्ट बढ़ाकर मोबाइल यूज़र्स के साथ जुड़ते हुए आने वाले महीने में ज़्यादा से ज़्यादा ग्रामीण बाज़ारों को कवर करने की योजनाएं बनाई है।

इंदापुर, महाराष्ट्र; पश्चिम यूपी में हापुड़; पश्चिम बंगाल में बसीरहाट; तमिलनाडु में उसिलम्पत्ती; केरल में पयोली और सैंकड़ों ऐसे नगरों में वोडाफोन के उपभोक्ता अब वी की त्वरित, प्रभावी, फेस-टूू-फेस सेवाओं से लाभान्वित हो सकेंगे। वे नए दौर के मोबाइल यूज़र्स के लिए पेश की गई विशिष्ट उत्पादों एवं सेवाओं की व्यापक रेंज का लाभ उठा सकेंगे।तीसरे स्तर के नगरों में वी शॉप की नई अवधारणा त्वरित सहयोग के साथ स्थानीय उपभोक्ताओं को वी का एकसमान अनुभव प्रदान करेगी। नए फोर्मेट स्टोर का आधुनिक डिज़ाइन शहरी लोकेशनों में मौजूद वी स्टोर्स के अनुरूप है। वी शॉप्स में वी के प्रीपेड प्रोडक्ट्स एवं सेवाआंे की सम्पूर्ण रेंज उपलब्ध होगी, जहां कम टेक सेवी यूज़र्स भी सभी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस तरह उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाओं का अनुभव मिलेगा। इस फोर्मेट के माध्यम से वी अपनी व्यापक टेल्को प्लस प्लस पेशकश के साथ ग्रामीण उपभोक्ताओं के साथ जुड़ेगा, जिसे विभिन्न क्षेत्रों (जैसे नौकरी एवं कौशल, सरकारी परीक्षा की तैयारी, अंग्रेज़ी भाषा कौशल आदि) के विशेषज्ञों के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है। नई रीटेल पहल के बारे में बात करते हुए अभिजीत किशोर, सीओओ, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘वी हमेशा से आधुनिक अवधारणाओं, उत्पादों एवं सेवाओं को लाने में अग्रणी रहा है, जो उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। आज भी ग्रामीण भारत में बड़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ता हैं, जो फिज़िकल रीटेल फोर्मेट में आरामदायक एवं फेस-टू-फेस सेवाओं की उम्मीद रखते हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र भारत में मोबाइल इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हमने ‘वी शॉप’ अवधारणा के रूप में अपनी ग्रामीण रीटेल रणनीति में नया दृष्टिकोण अपनाया है जो लाखों भारतीयों को डिजिटली कलेक्ट कर बेहतर भविष्य के निर्माण में योगदान देगा। अब 5 सर्कलों में तीसरे स्तर के नगरों के वी उपभोक्ता अपने पड़ौस के वी शॉप जाकर आसान एवं सहज सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इन वी शॉप्स में प्रशिक्षित कर्मचारी अनुकूल माहौल के बीच उनकी सभी ज़रूरतों को पूरा करेंगे।’’