सितम्बर 2020 में जारी ओपन सिगनल नेटवर्क एक्सपीरिएंस रिपोर्ट के मुताबिक, वी यूपी के मुख्य शहरों- लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और इलाहाबाद में सबसे तेज़ 4g डाउनलोड स्पीड देता है। रिपोर्ट में वोडाफोन और आइडिया के एकीकरण से उत्पन्न टेलीकाॅम ब्राण्ड वी को डाउनलोड एवं अपलोड स्पीड, गेम्स अनुभव, वाॅइस अनुभव एवं वीडियो अनुभव के लिए भारत का सर्वश्रेष्ठ 4g नेटवर्क बताया गया है।

सितम्बर 2020 के लिए ओपन सिगनल रिपोर्ट में मई से जुलाई 2020 तक की अवधि केे लिए भारत के तकरीबन 50 शहरों में टेलीकाॅम सब्सक्राइबरों के मोबाइल नेटवर्क अनुभव का अध्ययन किया गया है।

लखनऊ में, वी लगातार दूसरी तिमाही केे लिए सबसे तेज़ डाउनलोड(10.4)/अपलोड (3.3) स्पीड और वीडियो का सर्वश्रेष्ठ अनुभव (57.6) प्रदान कर रहा है। कानपुर में भी वी, 10.9 के डाउनलोड स्कोर, 4.1 के अपलोड स्कोर और 55.4 के वीडियो अनुभव के साथ सर्वश्रेष्ठ 4g नेटवर्क बना हुआ है। वी वाराणसी और अलाहाबाद में भी 4g नेटवर्क में अपनी अग्रणी स्थित को बरक़रार रखे हुए है।

राष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो मार्च 2020 नेटवर्क एक्सपीरिएंस रिपोर्ट के मुताबिक वी, 10.8 के बजाए 11.3 के स्कोर पर बेहतर 4g डाउनलोड स्पीड के साथ भारत का सर्वश्रेष्ठ 4g नेटवर्क बना हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार वी को सभी मानकों के आधार पर भारत का नंबर 1 3g नेटवर्क अनुभव प्रदाता बताया गया है।

ऐसे समय में जब 24/7 कनेक्टिविटी बेहद ज़रूरी हो गई है, मोबाइल नेटवर्क छात्रों, कामकाजी पेशेवरों, कारोबारियों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। नेटवर्क एक्सपीरिएंस रिपोर्ट के लिए स्वतन्त्र विश्वस्तरीय मोबाइल एनालिटिक्स कंपनी- ओपन सिगनल द्वारा देश भर की सभी टेलीकाॅम सेवा प्रदाताओं का त्रैमासिक विश्लेषण किया जाता है, यह रिपोर्ट विश्वसनीय एवं निष्पक्ष तरीके से देश के विभिन्न टेलीकाॅम सर्कलों में मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं के लिए मोबाइल नेटवर्क के वास्तविक अनुभव पर रोशनी डालती है।