मुंबई: भारत के अग्रणी टेलीकाॅम आपरेटर वी ने सिलिकाॅन वैली में स्थित दुनिया के सबसे बडे़ स्टोरी पब्लिशिंग प्लेटफाॅर्म फायरवर्क के साथ सामरिक साझेदारी की है।

ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय टेलीकाॅम आपरेटर ने अपने उपयोगकर्ताओं को स्टोरी फोर्मेट से लाभान्वित करने के लिए इस तरह का कदम बढ़ाया है। दुनिया भर में तकरीबन हर प्लेटफाॅर्म अपने उपभोक्ताओं के लिए स्टोरी फोर्मेट को अपना रहा है। इस साझेदारी के तहत वी, ग्लोबल कंटेंट स्टुडियोज़ से फायरवर्क की व्यापक कंटेंट रिपोज़िटरी का उपयोग करेगा और इसे आक्यूपेशनल जनरेटेड कंटेंट आपरेटर्स को मुहैया कराएगा, जो विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ स्टोरीटैलर हैं।

अवनीश खोसला, चीफ़ मार्केटिंग आफिसर, वी ने कहा, ‘‘हम वी मुवीज़ और टीवी ऐप पर कई भाषाओं में, विभिन्न क्षेत्रों जैसे लाईव टीवी, मुवीज़ और वेब सेरीज़ में मल्टीपल ओटीटी प्लेयर्स की ओर से कंटेंट की व्यापक रेंज उपलब्ध कराते हैं। यह फोर्मेट विभिन्न श्रेणियों में ‘30 सैकण्ड’ में मनोरंजन के लिए डिज़ाइन किया गया है। आज उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल स्क्रीन एंटरटेनमेन्ट का प्राथमिक माध्यम बन चुकी है और उपभोक्ता लम्बी अवधि के कंटेंट के बजाए शाॅर्ट वीडियोज़ देखने में ज़्यादा समय बिता रहे हैं, इससे साफ है कि शाॅर्ट वीडियोज़ के प्रति उपभोक्ताओं की रूचि बहुत अधिक है।

इस साझेदारी पर बात करते हुए आनंद विद्यानन्द, प्रेज़ीडेन्ट, मोबाइल एट फायरवर्क ने कहा, ‘‘फायरवर्क टेल्को ओटीटी पर दुनिया भर में सबसे पहले लाॅन्च किया जाने वाला शाॅर्ट वीडियो प्लेटफाॅर्म है। हमें खुशी है कि उपभोक्ताओं को अपनी आधुनिक सेवाओं का अनुभव प्रदान करने के लिए हमें वी के साथ जुड़ने का मौका मिला है। वी के उपभोक्ता अब आसानी से अपने पसंदीदा कंटेंट का लुत्फ़ उठा सकेंगे और इसके लिए उन्हें कोई और ऐप डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा।