शाहजहांपुर।
पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी ने जिले के वरिष्ठ शायर खालिद अल्वी को उनके ग़ज़ल संग्रह तिश्नगी पर वकील अख़्तर अवॉर्ड और पंद्रह हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

उफुक ए नौ उर्दू पत्रिका के सम्पादक राशिद हुसैन राही ने बताया कि पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी ने साल 2021 के लिए वरिष्ठ शायर खालिद अल्वी के ग़ज़ल संग्रह तिश्नगी के लिए ₹15000 पुरस्कार की घोषणा की है। पुरस्कार की घोषणा पर खालिद अल्वी ने कहा कि गजल संग्रह तिशनगी 2021 में प्रकाशित उनका प्रथम गजल संग्रह है। इस ग़ज़ल संग्रह पर उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी ने जनवरी 2023 में दस हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया था। अब पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी द्वारा उनको पुरस्कार देने की घोषणा हुई है। जिससे उन्हें बेहद खुशी है। खालिद अल्वी को पुरस्कार मिलने पर मशहूर शायर अख्तर शाहजहांपुरी, अजीम शाहजहांपुरी, कदीर मसरूर शाहजहांपुरी, हरेंद्र जलज, ज्ञानेंद्र मोहन ज्ञान, असगर यासिर, हमीद खिज़र, शाहिद रज़ा, राशिद नदीम, खलीक शौक, राशिद हुसैन राही, इरफ़ान अहमद अंसारी, हसीब चमन, शरीफ़ अमीन, असलम तारिक, एम रिजवान, शारिक अक्स, गुलिस्तां ख़ान, शमशाद आतिफ, फहीम बिस्मिल, इशरत सगीर, आतिश मुरादाबादी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।