टीम इंस्टेंटखबर
देश के पांच राज्यों में चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है, वहीँ देश कोरोना संक्रमण भी छलांगे मार रहा है, टीकाकरण अभियान भी तेज़ हो गया है. आपको मालूम ही होगा कि टीकाकरण के बाद जो कोविड सर्टिफिकेट मिलता है उसपर पीएम मोदी की तस्वीर होती है लेकिन चुनाव आयोग ने अब यह तय किया है कि चुनावी प्रक्रिया पूरी होने तक पाँचों चुनावी राज्यों में जारी होने वाले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री की फोटो नहीं होगी.

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है, जगह-जगह से चुनावी राज्यों में बैनर पोस्टर होर्डिंग आदि भी हटाए जा रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल इन राज्यों में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में नहीं हो सकेगा.

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविन प्लेटफॉर्म में ऐसे में बदलाव किए हैं, जिससे इन राज्यों के वैक्सीन सर्टिफिकेट में पीएम मोदी की फोटो को अलग किया जा सके. सूत्रों के अनुसार, ये फिल्टर शनिवार रात को ही लागू कर दिए गए थे, जब चुनावी तारीखों का घोषणा के बाद मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू किया गया था. चुनाव आचार संहिता सरकारों, उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए प्रभावी हो गई है.