नई दिल्ली: उत्तराखंड के चमोली में आई भीषण त्रासदी में अबतक 54 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। तपोवन टनल से आज 3 और शव बरामद किए गए, जोशीमठ थाने में अब तक कुल 179 लोगों की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में 3-4 दिन और लगेंगे
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में 3-4 दिन और लगेंगे। पोस्टमार्टम भी कह रहा है और हमारा अंदाजा भी है कि हादसे के दौरान ही इन लोगों की मौत हो गई थी। ऐसा नहीं है कि हमने पहले टनल खोल लिया होता तो ये लोग बच जाते। टनल के अंदर सभी एनटीपीसी के लोग थे।

रैणी से कल शाम तक 7 शव मिले थे
उन्होंने बताया कि हमारा सर्च ऑपरेशन जारी है। तपोवन टनल से आज 3 शव और मिले हैं जिसे लेकर वहां से कुल 8 शव बरामद हुए हैं। रैणी से कल शाम तक 7 शव मिले थे आज कोई नया शव नहीं मिला है।

मलबे में ढूंढे जा रहें लापता लोग
वहीं उत्तराखंड के चमोली जिले की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आपदा प्रभावित इलाकों तपोवन और रैणी में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। पिछले दिनों भदौरिया ने तपोवन में परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देते हुए राहत कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टनल में जाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। साथ ही विभिन्न स्थानों पर मलवे से लापता लोगों की तलाश की जा रही है।