चमौली: उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए ग्लेशियर फटने के हादसे में मरने वालों की संख्या पांच और शव मिलने के बाद अब 31 पहुंच गई है वहीँ 150 से ज्यादा लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं.

राज्य सभा में गृहमंत्री का बयान
राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बताय कि ITBP के 450 जवान, NDRF की 5 टीमें, भारतीय सेना की 8 टीमें, नेवी की एक टीम और वायुसेना के 5 हेलीकॉप्टर उत्तराखंड में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं.

अब बाढ़ का खतरा नहीं
शाह ने राज्यसभा में कहा कि उत्तराखंड सरकार ने बताया है की नीचे के इलाकों में अब बाढ़ का खतरा नहीं है और पानी का स्तर भी कम हो रहा है. अधिकतर इलाकों में बिजली लौट आई है.

तपोवन में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
तपोवन में सुरंग से लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस सुरंग में करीब 35 लोग फंसे बताए जा रहे हैं, जिन्हें बाहर निकालने के लिए ITBP समेत कई टीमें लगी हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि लोगों को बाहर निकालने के लिए काम लगातार जारी है.