दिल्ली:
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरने से 25 लोगों की मौत हो गयी, बस में लगभग 30 लोग सवार थे। सभी यात्री यमुनोत्री की यात्रा पर जा रहे थे। एसपी अर्पण यधुवंशी ने बताया कि डामटा से तकरीबन 2 किलोमीटर नौगांव की तरफ ये हादसा हुआ है। बस में सवार यात्री जिला पन्ना मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।

घटना में तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. अन्य दो की तलाश की जा रही है. बताया रहा है कि मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से 30 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. दुर्घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच हुई है. बताया जा रहा है कि बस चालक दो दिन से सोया नहीं था.

प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है. दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF की ओर से 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं 50,000 रुपये घायलों को दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिये हैं.