इंदौर:
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज मध्य प्रदेश दौरे पर इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम विकास करते रहे। जब किसी अधिकारी ने मुख्यमंत्री जी से कहा की मेट्रो का काम और आगे बढ़ाया जाए तो उन्होंने कहा, ‘विकास से वोट थोड़ी मिलता है।’ विकास से वोट मांगते ही नहीं है तभी तो यह एनकाउंटर हो रहे हैं।” आज भी सरकार के पास रोजगार, महंगाई का जवाब नहीं है। जो इंफ्रास्ट्रक्चर बनता है जिससे खुशहाली आती है उसका जवाब नहीं है। उद्योगपति भारत छोड़कर भाग रहे हैं, बैंक खत्म हो रही है, उसका जवाब नहीं है।”

अखिलेश ने कहा कि हाईकोर्ट ने उन अधिकारीयों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं, अभी हाल ही में मुरैना का आप याद कीजिये, उस परिवार से मुलाकात कर मैंने पांच लाख की मदद की, वो बेटा अग्निवीर की परीक्षा के लिए आगरा गया और उसे बस से उतारकर उसकी जान ले ली. उसका परिवार हाई कोर्ट गया, हाई कोर्ट ने कहा जांच होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश फेक एनकाउंटर में नंबर वन है, कस्टोडियल डेथ में नंबर वन है। नेशनल ह्यूमन राइट ने नोटिस दी हैं।” हमें कोर्ट पर भरोसा है, कोर्ट स्वयं भी संज्ञान ले सकता है, अगर फेक एनकाउंटर किसी परिवार को लगता है तो उस पीड़ित परिवारों को कोर्ट जाना चाहिए।

कांग्रेस पार्टी को अपनी भूमिका खुद तय करनी है, कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है। यह उन्हें ऑपर्च्युनिटी मिली है कि जो क्षेत्रीय दल जहां मजबूत हो वहां उनके साथ खड़े हो और बीजेपी से मुकाबला करें।” अब चूँकि वो बड़ी पार्टी है इसलिए हम उसे कोई सुझाव महीन दे सकते। जो हमारा पक्ष है वो हम कह रहे हैं, बाकि वो बेहतर तय करें, कांग्रेस ने पदयात्रा की तो उन्होंने हमसे तो नहीं पूछा।