तेहरान: अमरीका के नेतृत्व में बनने वाले इस तथाकथित अन्तर्राष्ट्रीय गठबंधन ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया है। इस बयान में इजराइल विरोधी तथाकथित अन्तर्राष्ट्रीय गठबंधन ने माना है कि अगस्त सन 2014 से सितंबर सन 2020 के बीच सीरिया और इराक़ में उसके हमलों के दौरान कम से कम चौदह सौ आम लोगों की जान चली गई। हालांकि स्वतंत्र रिपोर्टों में बताया गया है कि अमरीकी नेतृत्व वाले इस तथाकथित आतंकवाद विरोधी गठबंधन के हमलों में 8000 से अधिक आम लोग मारे जा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि अमरीका ने आतंकी गुटों के विरुद्ध कार्यवाही के बहाने सीरिया और इराक़ में बहुत से अवसरों पर आम लोगों को लक्ष्य बनाया है। अमरीकी नेतृत्व वाले इस तथाकथित आतंकवाद विरोधी गठबंधन ने अगस्त 2014 से सितंबर 2020 के बीच सीरिया और इराक़ में 34000 से अधिक हवाई हमले किये जिनमें बड़ी संख्या में बेगुनाह मारे गए। विशेष बात यह है कि वे देश जो अमरीका के नेतृत्व वाले तथाकथित आतंकवाद विरोधी गठबंधन के सदस्य हैं वे स्वयं ही इजराइल सहित आतंकी गुटों की आर्थिक सहायता करते हैं।