तहसील फ़तेहपुर:
दलित शोषित समाज के उत्थान के लिए हर सम्भव प्रयास करूँगा एवं सभी वर्ग के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराना और क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं जैसे बायपास का निर्माण,स्थायी बस स्टॉप का निर्माण कराना भी मेरी प्राथमिकता रहेगी। उक्त विचार कुर्सी विधानसभा 266 से आल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्याशी इंजी कुमैल अशरफ ने कस्बे के अवध रत्न रेस्टोरेंट मे आयोजित प्रेस वार्ता मे व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि कस्बे मे प्रवेश करते ही रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर न होने की वजह से अक्सर जाम का सामना यहाँ के नागरिकों को करना पड़ता है इससे छुटकारा दिलाने के फ्लाई ओवर बनवाने का काम किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान के लिए शिक्षा बहुत जरूरी होती है,बिना शिक्षा के कोई भी समाज आगे नही बढ़ सकता। इसलिए अगर यहाँ की जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया तो मै सभी वर्गों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए काम करूंगा। सेवानिवृत्त होने के बाद समाजसेवा के उद्देश्य से राजनीति मे आने वाले कुमैल अशरफ का जन्म गोरखपुर के एक बहुत गरीब परिवार मे हुआ था। लेकिन परिवार की गरीबी को पढ़ाई पर कभी हावी होने नही दिया। शुरू से पढ़ाई मे अच्छे होने के कारण समय समय पर मिले सरकारी वजीफे से अपनी पढ़ाई पुरी की आई आई टी से इंजीनियरिंग करने के बाद सरकारी सेवा मे आ गए।

प्रेस कांफ्रेंस के समापन पर अंगवस्त्र भेंटकर कुमैल अशरफ ने उपस्थित सभी पत्रकारों को सम्मानित किया। इस मौके पर कैसर खान, नगर अध्यक्ष रेहान खान,मोहम्मद सिराज उर्फ पप्पू,सद्दाम एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।