टीम इंस्टेंटखबर
जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम मैटेरियल बताया है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश भी पीएम रेस में हैं।

गौरतलब है कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर मोदी सरकार और नीतीश सरकार दोनों आमने-सामने है। नीतीश जातीय जनगणना पर जोड़ दे रहे हैं जबकि केंद्र इसे नकार रही है।

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू को चिराग की वजह से काफी नुकसान हुआ है और नीतीश एनडीए में बीजेपी के सामने छोटे भाई की भूमिका में आ गए हैं।

जेडीयू जानती है कि चिराग के पीछे बीजेपी की चाल थी। यही वजह है कि अब जेडीयू अपने संगठन के विस्तार पर जोर दे रही है और कुशवाहा ने पीएम मैटेरियल का राग अलाप कर राजनीति गर्मी बढ़ा दी है।