बेंगलुरु:
2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए का मुकाबला भारत से होगा. विपक्षी दलों का गठबंधन भारत नाम से भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के खिलाफ चुनाव लड़ेगा। अब विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) है, यूपीए का नाम बदलकर भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (INDIA) कर दिया गया है। विपक्षी दलों की बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसकी घोषणा की. खड़गे ने कहा कि सभी पार्टियां इस नाम पर सहमत हैं. खड़गे ने कहा कि हमने सभी 26 पार्टियों के साथ मिलकर इस गठबंधन का नाम भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) रखा है. इस गठबंधन का एक कार्यालय दिल्ली में खोला जाएगा.

विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी 26 पार्टियों के साथ मिलकर हमने इस गठबंधन को भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (INDIA) नाम दिया है. उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दलों की अगली बैठक मुंबई में होगी. वहां हम संयोजकों के नाम पर चर्चा करेंगे और उनके नामों की घोषणा करेंगे. मुंबई बैठक की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

एनडीए की बैठक पर तंज कसते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि हमारी एकता देखकर मोदी जी ने 30 दलों की बैठक बुलाई है. पहले वे अपने गठबंधन के बारे में बात तक नहीं करते थे, उन्हें एक पार्टी के कई टुकड़े मिल गए हैं और अब मोदी जी उन टुकड़ों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने एनडीए की बैठक में शामिल होने वाले दलों पर भी सवाल उठाए.