लखनऊ:
उत्तर प्रदेश वोवीनाम टीम का 21 सदस्य दल आज 12वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आज लखनऊ से गुवाहाटी के लिए रवाना हुआ। वोवीनाम मार्शल आर्ट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन गुवाहाटी के डीपीआरपी इंडोर हॉल नेहरू स्टेडियम में 23 से 26 अगस्त को किया जा रहा है। टीम रवाना होने से पहले एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण गर्ग व भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने खिलाड़ियों को किट प्रदान की और प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

प्रदेश कार्यकारी सचिव सौम्य गर्ग ने बताया कि अमूल्य पांडे, अविरल दत्त तिवारी, सार्थक सोनी, तनिष्क चौधरी, अदिति दत्त तिवारी, अनुभव सोनी, मुस्कान राजपूत, विश्वजीत यादव, मोनिका सिंह, मनीष सिंह, अनिकेत सिंह, सोनू वर्मा, जितेंद्र कुमार, रजत चौरसिया, फैजल जफर खान और अखिल अग्रहरि खिलाड़ी, महेश सिंह टीम मैनेजर नितेश सिंह टीम कोच और अंशुमान सिंह, सूर्या व सरताज अली रैफरी के रूप में उत्तर प्रदेश टीम के साथ रवाना हुए।

प्रवीण गर्ग ने बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता में किड्स, सब जूनियर , जूनियर व सीनियर बालक व बालिका दोनों ही वर्गों में चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 25 प्रदेशों से 600 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में 21 नवंबर से आयोजित सातवीं वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए प्रतियोगिता के दौरान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन भी किया जाएगा। 25 अगस्त को एसोसिएशन की राष्ट्रीय आम कार्यकारिणी सभा का आयोजन भी गुवाहाटी में किया जा रहा है जिसमें आगामी कार्ययोजना सुनिश्चित की जाएगी।