संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. कोहरे की वजह से आज सुबह एक टैंकर और रोडवेज बस के बीच भयंकर टक्कर हुई है. इस हादसे में 8 लोगों की मौत की खबर है. जबकि करीब 3 दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

कोहरा बना कारण
बताया जा रहा है कि यह सड़क हादसा संभल जिले में मुरादाबाद-आगरा मार्ग पर धनारी थाना क्षेत्र में आज सुबह हुआ. कोहरा होने की वजह से ड्राइवर वाहनों को देख नहीं पाए, जिसके कारण गैस टैंकर और रोडवेज बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है.

कई घायलों की हालत गंभीर
इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसा इतना भयंकर था कि रोडवेज बस का आधा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
उधर, संभल में हुई इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पीड़ितों की हर संभव सहायता के निर्देश दिए हैं.