गोंडा:उत्तर प्रदेश के गोंडा किडनैप हुए एक छह साल के बच्चे को यूपी पुलिस ने 17 घंटे में खोज लिया है। बच्चे की किडनैपिंग मामले में महिला आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ, पुलिस और किडनैपर्स के बीच देर रात मुठभेड़ हुई, जिसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हुई महिला ने 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। किडनैपर्स के पास से बच्चे को बरामद कर लिया गया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों सूरज पांडेय, छवि पांडेय, राज पांडेय, और उमेश यादव को गिरफ्तार किया गया है।

शुक्रवार ( 24 जुलाई) को गोंडा में एक बीड़ी व्यवसायी के 6 वर्षीय बेटे को बदमाशों ने किडनैप कर लिया था। किडनैपर्स ने बच्चे के सामने सैनेटाइजर और मास्क देने का बहाना कर आए थे। किडनैपिंग के बाद बच्चे के पिता को किडनैपर्स ने फोन कॉल किया और 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।

किडनैपर्स ने बच्चे के पिता को धमकी भी दी कि अगर इसकी सूचना पुलिस को गलती से भी दी तो वह बच्चे की हत्या कर देंगे। लेकिन बच्चे के परिवार वालों फौरन मामले की शिकायत पुलिस को दी। बच्चे को किडनैप बदमाशों ने कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के गाड़ी बाजार के पास से किया था।

शिकायत के बाद फौरन यूपी पुलिस और यूपी एसटीएफ अलर्ट हो घई। गोंडा जिले की सारी सीमाए (बॉर्डर) सीच कर दी गईं। यूपी बॉर्डर पर भी अलर्ट कर दिया गया। ताकि किडनैपर्स बच्चे को लेकर भाग ना सकें। अपहरण की वारदात सामने आने के कुछ ही घंटों बाद यूपी पुलिस ने इस मामले की सुलझा लिया है।

एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया, आज सुबह (25 जुलाई) पारा गांव में मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ हुई। अपहरणकर्ता बच्चे को गाड़ी से कहीं और ले जाना चाह रहे थे। पुलिस की कार्रवाई में 2 बदमाश घायल हुए हैं। बदमाशों के पास से एक पिस्टल और 2 तमंचे बरामद हुए हैं।