राजनीति

प्रदेश के लिए ऐतिहासिक होगी ‘‘यूपी जोड़ो यात्रा’’- अजय राय

लखनऊ:
‘‘यूपी जोड़ो यात्रा‘‘ आज अपने चौथे दिन प्रदेश के जनपद बिजनौर से आर0 के0 फार्म हाऊस से शुरू हुई। यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी ने भारत के पांचवें प्रधानमंत्री, किसान राजनेता स्वर्गीय श्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के मौके पर उनकी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। तद्पश्चात पूर्व विधान परिषद सदस्य स्वर्गीय नसीब पठान जी की कब्र पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पुनीत पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री श्री अजय राय ने शक्ति चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। पदयात्रा सिविल लाइन होते हुए पंकज होटल पहुंची जिस दौरान रास्ते में सदर बाजार, मेरठ की चुंगी, चांदपुर की चुंगी, जानी चौक पर पदयात्रा का स्वागत स्वर्गीय नसीब पठान पूर्व विधायक के भतीजे हुमायूं बेग की मेजबानी में किया गया। तत्पश्चात पदयात्रा बाजार से होते हुए काली माई के सिद्धपीठ मंदिर पहुंची जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी ने दर्शन कर पूजा अर्चना की।

प्रवक्ता ने पुनीत पाठक ने बताया कि ‘‘यूपी जोड़ो यात्रा’’ को अपना जनसमर्थन देने के लिए प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यु त्यागी जी के साथ सपा की पूर्व प्रदेश सचिव तथा बिजनौर की दलित नेता नजीबाबाद पूर्व विधानसभा श्रीमति कमलेश भूईयार जी ने अपने 200 से अधिक समर्थकों के साथ तथा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के ज़िला अध्यक्ष श्री नज़ाकत कमभौर अपने सैकड़ो साथियों के कांग्रेस पार्टी में विश्वास जताते हुए अजय राय के नेतृत्व को मज़बूत करने का संकल्प लेते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पदयात्रा में शामिल हुए जिस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी ने उन्हें कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

प्रवक्ता पुनीत पाठक ने बताया कि आज की पदयात्रा का समापन बिजनौर के बिलई चीनी मिल पर हुआ, जिस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है की जब-जब कोई यात्रा जनमानस से जुड़े सरोकार और मुश्किलों की आवाज बनते हुए आगे बढ़ा है तो वह बड़े राजनीतिक परिवर्तन का वाहक बना है। उत्तर प्रदेश पिछले कई सालों के भाजपा राज से त्रस्त हो चुका है और ये यात्रा अब राजनैतिक माहौल में बदल रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस की ‘‘यूपी जोड़ो यात्रा’’ को प्रदेश के नौजवानों, बेरोजगारों, एवं महिलाओं के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है उससे यह निश्चित दिखाई दे रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है और भारतीय जनता पार्टी की विदाई तय है।

आज की पदयात्रा में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, सत्यनारायण पटेल, नीलांशु चतुर्वेदी, संगठन महासचिव अनिल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, पूर्व सासंद कमल किशोर कमाडों, प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष शरद मिश्रा, चेयरमैन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शाहनवाज आलम, प्रदेश महासचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह, महासचिव विवेकानंद पाठक, प्रवक्ता डा. राहुल राजभर, पुनीत पाठक, सचिन रावत, अभिमन्यु त्यागी, राजकुमार मौर्य, देवेन्द्र निषाद-देवेन्द्र कश्यप (फिशरमैन कांग्रेस), जैनेंद्र पांडेय, जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान सहित जिले के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता शामिल हुए।

Share

हाल की खबर

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024

चौथी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 8245 करोड़ रुपये पहुंचा

लखनऊसार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2024…

मई 9, 2024

मोदी-शाह के कहने पर मायावती ने बसपा को भाजपा की बी-टीम में बदल दिया

अरुण श्रीवास्तव द्वारा(मूल अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद: एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंडिया पीपुल्स…

मई 9, 2024

मोदी जी आपको कैसे मालूम, अडानी-अम्बानी टेम्पो में काला धन भेजते हैं, राहुल का सवाल

पीएम मोदी अंबानी-अडानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जवाब मांग रहे थे। अब…

मई 8, 2024

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने सामाजिक क्षेत्र के स्टार्ट-अप को 19.6 करोड़ रुपये के अनुदान से मदद की

मुंबईभारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज वित्त वर्ष 2024 के…

मई 8, 2024