लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शिमोगा (कर्नाटक) में गत 7 से 9 जुलाई तक आयोजित 40वीं राष्ट्रीय जूनियर क्योरगी एवं 13वीं राष्ट्रीय जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीते।

अनुज सिंह शौराट ने बालक क्योरगी के अंडर-73 किग्रा में स्वर्ण जीता। प्रणव ओझा ने बालक पूमसे में रजत पदक जीता। वहीं श्रेया शर्मा को बालिका क्योरगी के 68 किग्रा से अधिक भार वर्ग में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

पदक विजेताओं को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी, अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू व सचिव राजकुमार ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।