टीम इंस्टेंटखबर
आम आदमी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 150 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. आप नेता ने कहा कि शिक्षित, योग्य और अच्छे योगदान वाले उम्मीदवारों का चयन करने की कोशिश की गई है. इससे यूपी में बदलाव की राजनीति आगे बढ़ सके.

इस सूची में AAP के 38 उम्मीदवार पोस्टग्रेजुएट हैं. डॉक्टर, एमबीए, पीएचडी, आर्मी इंजीनियर, बीएड, और डिप्लोमा होल्डर्स को आप ने चुनावी मैदान में उतारा है. आप नेता संजय सिंह ने साफ कर दिया कि पढ़े-लिखे उम्मीदवारों को चुनने की कोशिश की गई हैं. आगरा की आगरा कैंट सीट से प्रेम सिंह यादव, आगरा नॉर्थ सीट से कपिल वाजपेई, आगरा ग्रामीण सीट से केशव कुमार निगम, आगरा साउथ सीट से रमजान अब्बास, अलीगढ़ शहर सीट से मोनिका थापर, अंबेडकर नगर के अकबरपुर से मूलचंद जायसवाल, बलिया के सिकन्दरपुर से प्रदीप कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है.

अमरोहा के हसनपुर से अमर सिंह, बरेली के नवाबगंज से सुनीता गैंगवार, बरेली शहर से कृष्णा भरत, बाराबंकी के कुर्सी से नीरज कुमार रावत, बस्ती के कप्तानगंज से संजय कुमार, बिजनौर शहर से विनीत शर्मा, बदायूं की दातागंज सीट से धीरपाल कश्यप, चंदौली की मुगलसराय से साजिद अंसारी, देवरिया की पथरदेवा सीट से जियाउल हक को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

फिरोजाबाद से नीतू सिंह सिसोदिया, गोरखपुर के पिपराई से धीरेन्द कुमार, गाजियाबाद के लोनी से सचिन कुमार शर्मा, गाजीपुर के सैदपुर से राकेश कुमार, कानपुर नगर से बिठूर सोनपाल, कानपुर नगर महाराजौर से उमेश यादव, हरदोई शहर से सुशील कुमार, लखनऊ मध्य सीट से नदीम अशरफ जायसी, लखनऊ पूर्वी से आलोक सिंह, लखनऊ नार्थ से अमित श्रीवास्तव त्यागी, लखनऊ पश्चिम से राजीव बक्शी, लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से सूरज कुमार प्रधान सरोजनी नगर से रोहित श्रीवास्तव, महाराजगंज सीट से अवधेश प्रियदर्शी को आप ने प्रत्याशी बनाया है.