Instantखबर ब्यूरो
लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी, मौतों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है । प्रदेश में आज एक दिन में 5571 नए केस दर्ज किये गए । यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड से 57 लोगों की मौत हुई| प्रदेश में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 55538 हो गयी है ।

अब तक 176617 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है वहीँ अब तक 3542 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है। प्रदेश में अबतक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 235757 हो गयी है, वहीँ आज 4537 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चूका है|

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड-19 परीक्षण क्षमता को शीघ्र बढ़ाकर डेढ़ लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं। योगी ने कहा कि जब तक कोविड-19 की कोई कारगर दवा अथवा वैक्सीन विकसित नहीं हो जाती, है तब तक अधिक से अधिक टेस्टिंग ही इसके खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है। इसलिए टेस्टिंग कार्य में वृद्धि के प्रयास लगातार जारी रखे जाएं।