टीम इंस्टेंटखबर
तमिलनाडु के कोयंबटूर के बाहरी इलाके वेल्‍लोर में समाज सुधारक पेरियार इरोड वेंटकप्‍पा रामासामी की मूर्ति को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अपवित्र करने का मामला सामने आया है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर पेरियार की मूर्ति पर चप्‍पलों की माला पहना दी थी. पेरियार समर्थकों की शिकायत पर पुलिस वेल्‍लोर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक राज्‍य में कोरोना प्रतिबंधों का फायदा उठाकर ही कुछ अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि जैसे ही पेरियार समर्थकों ने मूर्ति पर चप्‍पल की माला देखी वैसे ही पुलिस को इसकी सूचना की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पेरियार की इस मूर्ति को साल 2005 में थंथाई पेरियार लाइब्रेरी के सामने स्थापित किया गया था. बताया जा रहा है कि सैकड़ों की संख्‍या में पेरियार समर्थक सड़क पर मूर्ति के सामने ही बैठ गए और दोषियों को तुरंत पकड़ने की मांग की. इस दौरान लोगों ने नारे भी लगाए. वेल्लोर पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.