लखनऊ
संयुक्त युवा मोर्चा टीम उत्तर प्रदेश की ओर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी, आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी संजय सिंह, सीपीएम राज्य सचिव हीरालाल यादव, सीपीआई राज्य सचिव अरविंद राज स्वरूप को पत्र लिखकर रोजगार अधिकार अभियान का समर्थन करने और युवाओं द्वारा उठाई जा रही मांगों को अपने प्रोग्राम में शामिल करने की अपील की है।

संयुक्त युवा मोर्चा के केंद्रीय टीम सदस्य राजेश सचान द्वारा प्रेषित पत्र में बताया गया है कि प्रदेश भर के युवा प्रतिनिधियों ने 19 अगस्त 2023 को रोजगार के सवाल पर गांधी भवन, लखनऊ में मीटिंग कर 5 सितंबर 2023 प्रयागराज से प्रदेशस्तरीय संवाद और संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसमें प्रमुख रूप से रोजगार गारंटी कानून बनाने और जब तक रोजगार न मिले न्यूनतम मजदूरी का 50 प्रतिशत बेकारी भत्ता देने, देश भर में रिक्त पड़े एक करोड़ पदों को विशेषकर उत्तर प्रदेश में विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त 6 लाख से ज्यादा पदों को तत्काल भरने, सरकारी/सार्वजनिक विभागों में आउटसोर्सिंग/संविदा व्यवस्था पर रोक लगाने और रेलवे, बैकिंग, बिजली-कोयला, शिक्षा-स्वास्थ्य, पोर्ट, एयरपोर्ट जैसे क्षेत्रों में निजीकरण बंद करने व रोजगार सृजन के लिए वित्तीय उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु कारपोरेट्स पर संपत्ति व उत्तराधिकार टैक्स लगाने आदि मांगें शामिल हैं।

प्रेस को जारी बयान में कहा गया कि देश में रोजगार का जबरदस्त संकट है और उत्तर प्रदेश में भी हालत इससे अलग नहीं है। प्रदेश से बड़े पैमाने पर न सिर्फ रोजगार की तलाश में नौजवान पलायन कर रहे हैं बल्कि यहां से पूंजी का भी पलायन हो रहा है।