राजनीति

सरकार की नीतियों से प्रदेश में अभी और विस्फोटक होगी बेरोज़गारी की स्थिति: अखिलेश यादव

लखनऊ: सपा की तरफ से हमेशा से ही भाजपा सरकार की नीतियों, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर सवाल पूछे जाते रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश की योगी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि, भाजपा की अदूरदर्शी और गलत नीतियों के चलते प्रदेश में बेरोजगारी ने अपना विकराल रूप दिखाया है।

उन्होंने कहा कि, भाजपा की नीतियों ने जहां हजारों युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया है वहीं हर साल लाखों नौकरियां देने के मुख्यमंत्री जी के दावे का झूठ भी सामने ला दिया है। अर्थशास्त्र के जानकारों के मुताबिक, आने वाले दिनों में आर्थिक मंदी के कारण बेरोजगारी की स्थिति और ज्यादा विस्फोटक हो सकती है। प्रतिवर्ष लाखों को रोजगार का दावा करते भाजपा मुख्यमंत्री थकते नहीं परन्तु सच्चाई यह है कि शिक्षकों की भर्ती हो या डॉक्टरों की अथवा विभागीय रिक्तियों की हर जगह रुकावटें दिखती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा सरकार ने न सिर्फ रोजगार बल्कि इन्वेस्टमेंट मीट का भी खूब प्रचार किया। नए रोजगार के दावे किए गए और बड़े-बड़े विज्ञापन छपे, कई एमओयू भी हुए लेकिन जमीन पर एक भी उद्योग नहीं लगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, सपा कार्यकाल में जो आईटी हब बना, अमूल प्लांट लगा, सैमसंग आया, आज भी उन्हें ही दिखाकर मुख्यमंत्री जी अपनी पीठ थपथपा लेते हैं।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि, भाजपा सरकार में न मेडिकल कॉलेज बने, न एम्स चालू हो पाए और न हीं नए विश्वविद्यालय बने। इसी का नतीजा है कि, नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट में यूपी का प्रदर्शन हर क्षेत्र में निचले पायदान पर दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि, अप्रैल 2020 में 12 करोड़ से अधिक लोगों की नौकरी गई। 30 मई को समाप्त सप्ताह में बेकारी की दर 17.88 फीसदी पर पहुंच गई। शहरी बेरोजगारी में 10.8 फीसदी वृद्धि हुई। कोरोना काल में लॉकडाउन में कई कंपनियां बंद रही। जिनकी नौकरियां छूट गई हैं उन्हें दोबारा मुश्किल से रोजगार मिलेगा।

कारोबार और व्यापारियों का जिक्र करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि, भाजपा वस्तुतः बड़े व्यापारियों की पार्टी है। इस वजह से छोटे कारोबारियों और दुकानदारों की हालत खराब है। वे ही स्थानीय स्तर पर रोजगार देते हैं। भाजपा सरकार ने कोई राहत न देकर उन्हें भी आर्थिक तंगी में फंसा दिया है। भाजपा सरकार के रहते जनकल्याण का कोई काम नहीं हो पाएगा। जनता को राहत और बेकारों को काम तभी मिलेगा जब 2022 प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024