जमीनी विवाद के दौरान हुआ हादसा, पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया शव


रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच: हरदी थाना क्षेत्र के दहाव मे मजरा माधवपुरवा में पैतृक मकान के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में चाचा द्वारा धारदार हथियार से हमला कर भतीजी की हत्या कर दी गई। जबकि मारपीट व हमले में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। गांव में सरेआम हत्या की वारदात से दहशत का आलम हो गया। वही सूचना पाकर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
प्राप्त सूचना के अनुसार माधवपुरवा में एक पक्ष के राजमंगल, राजमन, राजदेव तथा दूसरे पक्ष के दशरथ व देवमन के बीच पैतृक मकान के बंटवारे को लेकर काफी दिनो से विवाद चल रहा था। गुरूवार की सुबह दोनो के बीच फिर से मकान बंटवारे को लेकर आपसी विवाद होने लगा। दोनो पक्षो के बीच विवाद बढ़ने पर परिवार के लोग भी सामने आ गये। इस बीच धारदार हथियार हसिया से हमला कर चाचा ने अपनी भतीजी ज्योति (19) पुत्री दशरथ पर धारदार हसिया से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। गांव में मकान विवाद के दौरान युवती की हत्या किये जाने से दहशत फैल गई। जबकि मारपीट के दौरान दोनो पक्ष के श्रवण कुमार (22) पुत्र दशरथ, शीला देवी (11) पुत्री दशरथ, राजमंगल (40) पुत्र जासे, राजमन (35) पुत्र जासे व दिव्या (16) पुत्री राजमन घायल हो गये।
घटना की सूचना पाकर एएसपी रवींद्र कुमार सिंह, सीओ शंकर प्रसाद यादव, एसओ शिवानंद प्रसाद यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। थाना स्थानीय पुलिस ने अ0स0-135/20 धारा-302, 323, 324, 504, 452 भादवि0 के तहत केस दर्ज कर घायलों को इलाज हेतु चिकित्सालय भेजा। वहीं मृतका ज्योति की मां अल्पना के अनुसार ज्योति का विवाह पड़ोस के बेलासपुर गांव निवासी दिनेश के साथ 23 मई को होना तय हुआ था। मारपीट के दौरान ज्योति की मौत से दोनों परिवारों में मातम पसर गया।