नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए UGC-NET की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके कहा कि कोविड-19 प्रकोप के दौरान आवेदकों और परीक्षा अधिकारियों की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने NTA के डीजी को UGC-NET दिसंबर 2020 साइकल (मई 2021) की परीक्षाओं को स्थगित करने का सुझाव दिया.

उन्होंने सभी लोगों से सुरक्षित रहने और कोविड-19 के लिए जरूरी सभी सावधानियों का पालन करने की अपील भी की.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सार्वजनिक नोटिस में कहा कि यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC-NET) दिसंबर 2020 साइकल (मई 2021) के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड देशभर में 2 से 17 मई 2021 के लिए तय है, जिसमें 81 विषय कवर होंगे. बयान के मुताबिक, हालांकि, कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए और आवेदकों और परीक्षा अधिकारियों की सुरक्षा और सेहत पर विचार करते हुए, UGC-NET दिसंबर 2020 साइकल (मई 2021) परीक्षा को टालने का फैसला किया गया है.

बयान में बताया गया है कि UGC-NET दिसंबर 2020 साइकल (मई 2021) परीक्षा के लिए संशोधित तारीखों का एलान बाद में किया जाएगा और इसकी सूचना परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले दी जाएगी. छात्रों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट (www.nta.ac.in) और ugcnet.nta.nic.in को लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए देखते पहने की सलाह दी गई है.