मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और 8 अन्य नेता राज्य विधान परिषद के लिए हुए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और अन्य आठ प्रत्याशियों का 21 मई को विधान परिषद की नौ सीटों के लिए होने वाले चुनाव में निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं।

महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के मुताबिक इन सीटों के लिए दाखिल 14 नामांकन में पांच प्रत्याशियों ने या तो नाम वापस ले लिया या फिर तकनीकी आधार पर उनका नामांकन रद्द हो गया।

इस प्रकार नौ प्रत्याशी ही मैदान में हैं और इतनी ही सीटों पर चुनाव होना है। महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए दाखिल 14 नामांकन में भाजपा के डॉ. अजित गोपछडे और संदीप लीले ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की ओर से डमी के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले किरण पवासकर और शिवाजी राव गरजे ने भी आज अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने बताया कि पांचवा नामांकन शहबाज राठौड़ का था जिसे तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया गया।

इस प्रकार नौ सीटों के लिए नौ प्रत्याशी ही मैदान में रह गए हैं। अधिकारी ने कहा कि इसका अभिप्राय है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित सभी नौ प्रत्याशी निर्विरोध राज्य विधायिका के उच्च सदन के लिए निर्वाचित हो जाएंगे।