मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि अचानक लॉकडाउन लागू किया जाना गलत था और अब इसे तुरंत नहीं हटाया जा सकता। महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच ठाकरे ने यह भी कहा कि आने वाले बारिश के मौसम (मानसून) में अत्यधिक सतर्क होने की जरूरत है।

सीएम ठाकरे आगे बोले- मेरी केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात हुई है। मैं हवाई यात्रा सेवा शुरू करने की जरूरत को समझ सकता हूं, पर हमें तैयारी के लिए और वक्त चाहिए।

रविवार को मुख्यमंत्री ने राज्य के नाम टीवी पर प्रसारित एक संदेश में कहा, आगामी 15 दिन और अहम हैं। ढेर सारे लोगों के आवागमन की उम्मीद है। ऐसे में केस भी बढ़ेंगे। ऐसे में सेवाएं धीमे-धीमे ही खुलेंगी। हम अभी लॉकडाउन नहीं हटाएंगे। हम नहीं कह सकते हैं कि यह 31 के बाद खत्म होगा या नहीं…मॉनसून के दौरान अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

उनके मुताबिक, ‘‘अचानक लॉकडाउन लागू किया जाना गलत था। इसे तुरंत हटा देना भी उतना ही गलत होगा। हमारे लोगों के लिये यह दोहरा झटका होगा।’’ ठाकरे ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने थोड़ी मदद की है लेकिन वह कोई राजनीतिक छींटाकशी नहीं करेंगे। बता दें कि ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने पिछले साल भाजपा से वर्षों पुराना अपना नाता तोड़ लिया था।