दिल्ली:
जानकारी मिल रही है कि विधायकों के बाद अब शिवसेना के सांसद भी उद्धव ठाकरे गुट के विरोध में खड़े होते दिख रहे हैं. इसलिए उद्धव ठाकरे गुट ने सांसदों की बगावत की संभावनाओं के बीच पार्टी के नए व्हिप प्रमुख के नाम का एलान कर दिया है. शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सूचित किया कि पार्टी ने राजन विचारे को नया व्हिप प्रमुख बनाया है. बता दें कि इससे पहले यह जिम्मेदारी भावना गवली के पास थी.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही शिवसेना के 30 से ज्यादा बागी विधायकों ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा के साथ राज्य में नई सरकार का गठन किया है. नई सरकार के गठन से पहले शिवसेना उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के गुटों में बंटी दिखी. एक तरफ जहां उस समय के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी महाअघाड़ी सरकार को बचाने के लिए बागी विधायकों को वापस आने के लिए अल्टीमेटम दिया था वहीं दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे गुट ने बयान जारी करके उद्धव ठाकरे से नाराजगी की बात कही थी.