नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से खराब होते हालात देखते हुए बीसीसीआई आईपीएल 2020 को देश से बाहर करने पर विचार कर रहा है। यूएई आईपीएल 2020 की मेजबानी के प्रबल दावेदार के रूप में उभरा है| बीसीसीआई वर्तमान में टी20 वर्ल्ड कप के भविष्य पर अंतिम फैसले का इंतजार कर रहा है।

यूएई आदर्श विकल्प
एक अंग्रेजी अख़बार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ‘यूएई एक व्यवहार्य विकल्प है क्योंकि आपको जैव-सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। आदर्श रूप से, ऐसी जगह जहां किसी बाहरी व्यक्ति को आने अनुमति नहीं है और संयुक्त अरब अमीरात में, आपको ये मिल सकता है, जहां दो या तीन टीमों को एक पूरा होटल मिल जाए। आईपीएल में क्योंकि सभी देशों के खिलाड़ी होंगे, तो सुरक्षा के सर्वश्रेष्ठ उपाय जरूरी हैं, जिसमें कम यात्रा शामिल हो। ऐसे में यूएई हर पैमाने पर खरा उतरता है। साथ ही इसका अतीत में टूर्नामेंट की मेजबानी का इतिहास भी सहायक होगा।’

29 मार्च से होनी थी आईपीएल 13 की शुरुआत
आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई ने इसे अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया है। इस दौरान श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बीसीसीआई को आईपीएल की मेजबानी का ऑफर दिया था।

पहले भी भारत के बाहर हो चूका है आयोजन
इससे पहले दो बार आम चुनावों की वजह से 2009 में दक्षिण अफ्रीका और 2014 में यूएई में आईपीएल के 20 मैचों का आयोजन हो चुका है।