लखनऊ

लखनऊ में दो आतंकी गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद, अलक़ायदा से जुड़े होने की आशंका

विक्रांत
लखनऊ: यूपी ATS ने लखनऊ काकोरी थाना क्षेत्र से अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इनके आतंकी कनेक्शन है और जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना से भी सम्बंध हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है. आतंकियों के कब्‍जे से विस्‍फोटक भी मिला है. यूपी ATS के मुताबिक, इनका हैंडलर पाकिस्तानी है और अलक़ायदा से भी इनके सम्बंध हो सकते हैं, जिसकी पूछताछ की जा रही है.

रविवार दोपहर लखनऊ काकोरी थाना क्षेत्र में आतंकी होने की सूचना से हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस और एटीएस की टीम ने दुबग्गा चौराहे के पास एक घर को अपने घेरे में लिया है.मौके पर पुलिस बल को बढ़ाया जा रहा है. आसपास के घरों को भी खाली कराया गया है. एटीएस को सूत्रों के हवाले से संदिग्ध होने की सूचना मिली थी.

दुबग्गा चौराहे के पास घर के बाहर एटीएस की टीम व आसपास के इलाके में यूपी पुलिस का पहरा है. घर के अंदर कितने लोग हैं इसकी सूचना फिलहाल अभी तक नहीं मिल पाई है. पुलिस और एटीएस की टीम मामले की हर ऐंगल से तफ्तीश कर रही है.

टीम घर के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है. एटीएस की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है. मामले में एक को हिरासत में लिया गया है.एटीएस ने मलिहाबाद निवासी शाहिद के गैराज पर छापा मारा है. घर के अंदर वसीम नाम का युवक मौजूद है. पूछताछ पूरी होने के बाद एटीएस मामले की पूरी जानकारी देगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को यूपी ATS ने एक संदिग्ध को छापेमारी कर गिरफ्तार किया था. उसी की निशानदेही पर रविवार सुबह फिर ATS ने दुबग्गा में सिराज, रियाज और शाहिद उर्फ गुड्डू के घर पर छापा मारा. ATS ने छापेमारी के दौरान कॉलोनी से शाहिद उर्फ गुड्डू और वसीम को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की. इसके बाद ATS वसीम नाम के युवक गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. जानकारी के अनुसार, शाहिद अपने परिवार के साथ दुबग्गा की सीता विहार कॉलोनी में रहता है. बताया गया कि उसने पांच मकानों को किराए पर दिया हुआ है.

प्रेशर कुकर बम को ले जाने में भी आसानी होती है, और इसका इस्तेमाल भीड़भाड़ वाली जगहों पर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को हताहत करने में होता है. यूपी में चुनाव होने हैं ऐसे में किसी बड़ी आशंका को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है. कुछ मैप और दस्तावेज जलाने की बात भी सामने आई है, जिसको लेकर ATS पूछताछ और छानबीन कर रही है.

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024