लखनऊ: केंद्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच टूलकिट पर मचे घमासान के बीच अब यूपी में भी टूलकिट का मामला सामने आया है, इसको लेकर सीएम योगी का सोशल मीडिया अकाउंट्स संभालने वाली टीम विवादों में घिर गई है। इस टूल किट में एक ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें मुख्यमंत्री के सपोर्ट में ट्विट करने पर दो रुपए देने की बात कही जा रही है।

इस टूलकिट को रिटायर्ड IAS सूर्य प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। यह कथित ऑडियो मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने वाली टीम के सदस्यों की बताई जा रही है।

कथित टूलकिट का आडियो वायरल होते ही IT सेल के लीडर मनमोहन सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस पूरे मामले से BJP प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने पार्टी और मुख्यमंत्री को अलग बताया।

कंपनी से निकाले जाने के बाद मनमोहन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर भी खूब वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने अपनी ख़ामोशी में ही सबकी भलाई बताया है.

इसे पहले बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी टूलकिट के जरिए पीएम मोदी की इमेज को खराब करने का काम कर रही है. 18 मई को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्राऔर बीजेपी के महासचिव बीएल संतोष ने चार-चार पेज के अलग-अलग दो डॉक्यूमेंट के स्क्रीनशॉट ट्वीट किए थे. इनमें से एक डॉक्यूमेंट कोविड-19 को और दूसरा सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से संबंधित था. इन ट्वीट्स में दावा किया गया था कि ये कांग्रेस का टूलकिट है और कांग्रेस ने देश में कोरोना महामारी को लेकर मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए ये टूलकिट तैयार किया है.