टीम इंस्टेंटखबर
नेस्ले इंडिया की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक मैगी की कीमतें 16% तक बढ़ गई हैं. 12 रुपए वाला पैकेट 14 रुपए का हुआ, 140 ग्राम वाला पैकेट 3 रुपए महंगा हुआ, 96 रुपए वाला पैकेट 105 रुपए का हुआ.

आपको बता दें कि इससे पहले देश की बड़ी FMCG कंपनी एचयूएल ने चाय के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ने ब्रू कॉफी पाउडर के दाम में 3-7 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. ताजमहल चाय की कीमत में 3.7-5.8 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, इससे पहले डिटर्जेंट पाउंडर और साबुन के दाम फरवरी में दो बार बढ़ी थी.

HUL ने फरवरी में लाइफबॉय, लक्स और पीयर्स साबुन के अलावा सर्फ एक्सेल मैटिक, कम्फर्ट फैब्रिक कंडीशनर, डव बॉडी वॉश जैसे ब्रांडों की स्टॉक कीपिंग यूनिट्स की कीमतों में और बढ़ोतरी की थी.