मिसाल: ईदगाह के लिए हज़ारों वर्ग फुट जमीन दान कर दो हिन्दू बहनों ने पूरी की पिता की इच्छा
टीम इंस्टेंटखबर
एक ओर जहाँ पूरे देश में अज़ान और हनुमान चालीसा पर मार काट मची हुई है, साम्प्रदायिक जिनसे की घटनाएं बढ़ रही हैं वहीँ कुछ ऐसे भी खबरे सुनने को मिलती हैं जिससे पता लगता है कि देश का साम्प्रदायिक सौहार्द आज भी बरकरार है.
जी हाँ, ऐसी ही एक खबर देवभूमि उत्तराखंड के रुद्रपुर से आयी है जहा एक ईदगाह के लिए दो हिंदू बहनों ने चार बीघा जमीन दान की है और ऐसा उन्होंने अपने दिवंगत पिता की इच्छा पर किया है।
काशीपुर इलाके की ईदगाह कमेटी के प्रमुख हसीन खान ने कहा, “दोनों बहनों ने अपने दिवंगत पिता की इच्छा के अनुसार भूमि दान की। हमने जमीन पर कब्जा कर लिया है और एक चारदीवारी का निर्माण शुरू कर दिया है। ऐसे माहौल में इन बहनों का यह एक महान कार्य या इशारा है, जब हमारा देश सांप्रदायिक उन्माद से जूझ रहा है।”
ईदगाह बेलजुडी गांव में ढेला नदी पर एक पुल के पास स्थित होगा। समिति के पास पहले से ही लगभग चार एकड़ जमीन है और लगभग 20,000 मुसलमानों ने इस सप्ताह ईद समारोह के दौरान नमाज अदा की।
बहनों के पिता स्वर्गीय लाला बृजानंदन प्रसाद रस्तोगी के पास ईदगाह स्थल से सटी जमीन थी और वे सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए जाने जाते थे। वह भूमि दान करना चाहते थे और हिंदू व मुस्लिम के बीच एक मजबूत संबंध को बढ़ावा देने में मदद करना चाहते थे, लेकिन ऐसा करने से पहले 2003 में उनकी मृत्यु हो गई।
अपनी मृत्यु से पहले उसने अपनी जमीन अपने बेटे और बेटियों के बीच बांट दी। वह जिस जमीन को दान करना चाहते थे, वह उनकी बेटियों (सरोज और अनीता रस्तोगी) का हिस्सा थी। आज सरोज उत्तर प्रदेश के मेरठ और अनीता दिल्ली में अपने-अपने परिवार के साथ रहती हैं।
पिता के गुजर जाने के 19 साल बाद रविवार को दोनों जसपुर पहुंची और राजस्व अधिकारियों द्वारा उचित प्रक्रिया के बाद जमीन ट्रांसफर करने के लिए काशीपुर ईदगाह समिति के प्रमुख से संपर्क किया।
सरोज ने कहा, “हमने कुछ नहीं किया, केवल अपने पिता की इच्छा के अनुसार जमीन दान की। वह एक बड़े दिल के व्यक्ति थे और सभी धर्मों का सम्मान करते थे। वह हर साल ईदगाह समिति को नमाज अदा करने की व्यवस्था के लिए कुछ राशि दान करते थे।”
हसीन खान ने कहा, “हम दान की गई जमीन पर सालों से नमाज अदा कर रहे हैं। रस्तोगी परिवार खुद जमीन साफ कर नमाज के लिए जमीन उपलब्ध कराता था। अब ज्यादा लोग बिना किसी बाधा के शुभ अवसरों पर नमाज अदा करेंगे।”
उन्होंने कहा, “दोनों बहनें और उनके परिवार चाहते थे कि जमीन दान करने के लिए लाला जी के नाम पर चारदीवारी पर पत्थर की पटिया स्थापित की जाए। हम उनकी इच्छा के अनुसार पत्थर की पटिया स्थापित करेंगे।”
काशीपुर के एक सामाजिक कार्यकर्ता आरडी खान ने कहा, “यह अन्य धर्मों के प्रति सम्मान दिखाने का एक बेहतरीन उदाहरण है। हमारा समुदाय रस्तोगी परिवार के योगदान को कभी नहीं भूलेगा। यह दो धार्मिक समुदायों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत करेगा।”
सरोज और अनीता के भाई राकेश रस्तोगी ने कहा, “हमारे पिता की इच्छा के अनुसार भूमिदान की गई है, मुझे इस संबंध में कुछ भी नहीं कहना है। मैं अपने पिता की इच्छा का सम्मान करता हूं।”










