नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौरके दौरान देश में चल रही ऑक्सीजन की जबरदस्त किल्लत के बीच गुजरात में कच्छ जिले के एक संयंत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर भराने के लिए एकत्र 2 समूहों के बीच झड़प के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी पिस्तौल से फायरिंग कर दी.

दो ग्रुप भिड़े
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि भचाऊ नगर के निकट मोटा चिराई गांव में ऑक्सीजन भरने के एक संयंत्र के रास्ते को बाधित कर रहे एक वाहन को लेकर कुछ लोग सोमवार रात नाराज हो गए और उनकी वहां प्रतीक्षा कर रहे लोगों के एक अन्य समूह से झड़प हो गई।

लोगों को डराने के लिए चलाई गोली
भचाऊ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि झड़प के दौरान राजभा जडेजा नाम के एक आदमी ने एक पिस्तौल निकाली और लोगों को डराने के लिए जमीन में 3 गोलियां चलाईं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और जांच जारी है।