न्यूयोर्क: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियोगुटेरेस ने कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में बदले सामाजिक हालात पर एक करारा संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि ‘इस महामारी ने हर जगह नफ़रत का सूनामी फैला दिया है.’

किसी देश का नाम लिये बग़ैर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने आह्वान किया कि ‘इस नफ़रत को समाप्त करने के लिए सभी देशों को हर संभव प्रयास करने चाहिए.’


उन्होंने कहा कि दुनिया भर में प्रवासी और शरणार्थी लोग विशेष रूप से प्रभावित हैं जिन्हें कोरोना वायरस का स्रोत माना जा रहा है और कई जगह उन्हें उपचार से भी वंचित रखा गया है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियोगुटेरेस ने कहा, “पत्रकारों, स्वास्थ्यकर्मियों, राहत पहुँचाने वालों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को उनका काम करने के लिए निशाना बनाया जा रहा है.”

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने मीडिया, विशेषकर ऑनलाइन मीडिया संस्थानों से ‘नस्लवादी, दुर्भावनापूर्ण और हानिकारक सामग्री’ को हटाने का भी आह्वान किया है साथ ही उन्होंने कहा है कि शिक्षण संस्थानों को इस समय में डिजिटल साक्षरता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ताकि लोग फ़र्ज़ी ख़बरों को पहचानना सीखें.