टीम इंस्टेंटखबर
बीते दिनों त्रिपुरा पुलिस ने पत्रकारों और वकीलों समेत 102 लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन सभी लोगों पर UAPA एक्ट लगाया है। पुलिस की इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि UAPA के जरिए सच को दबाने को कोशिश हो रही है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “त्रिपुरा #Tripura_Is_Burning (हिंसा) के बारे में बात करना सुधारात्मक कार्रवाई का आह्वान है, लेकिन बीजेपी की पसंदीदा कवर-अप रणनीति है कि दूत(संदेशवाहक) को गोली मार दो। #UAPA से सच को चुप नहीं कराया जा सकता।”

इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था, “त्रिपुरा के अंदर हमारे मुस्लिम भाइयों पर क्रूरता हो रही है, हिंदू के नाम पर जो लोग नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रहे हैं, वो हिंदू नहीं बल्कि ढोंगी हैं।”