वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन ने 270 से ज्यादा निर्वाचक वोट के साथ बहुमत हासिल किया है। लेकिन बावजूद इसके डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने भी उनसे चुनाव में हार स्वीकार करने की सलाह दी है।

मेलानिया की सलाह
सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मेलानिया ने खुले तौर पर चुनाव को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन उन्होंने निजी तौर पर ट्रंप को अपनी राय दी है। वहीं, ट्रंप के दामाद और उनके वरिष्ठ सलाहकार जेरेड कुशनर पहले ही उनसे चुनाव नतीजे को स्वीकार करने का अनुरोध कर चुके हैं।

ट्रम्प नतीजों को देंगे कोर्ट में चुनौती
बता दें कि ट्रंप ने आखिरी बयान में कहा था, जो बाइडन गलत तरीके से खुद को विजेता के तौर पर पेश कर रहे हैं और दौड़ अभी खत्म नहीं हुई है। ट्रंप का आरोप है कि एक नेटवर्क डेमोक्रेट की मदद कर रहा है। उन्होंने कोर्ट में नतीजों को चुनौती देने की बात भी कही है।