वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार व्हाइट हाउस छोड़ने के संकेत दिए हैं. सोमवार को अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के लिए रास्ता बनाने वाली सरकारी एजेंसी ने कहा कि वो सत्ता हस्तांतरण में लगाए गए रोक को आखिरकार हटा रही है. इसके बाद ट्रंप ने भी इशारे दिए कि अब जनरल सर्विसेज़ एडमिनिस्ट्रेशन को ‘वो करना चाहिए जो करने की जरूरत है.’ इस तरह ट्रंप, जो बाइडेन से अपनी जीत स्वीकार करने के बिल्कुल करीब आ गए हैं.

हार मानने से इनकार
हालांकि, उसी ट्वीट में उन्होंने फिर एक बार यह कहा कि वो हार मानने से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘हमारा केस मजबूती से चल रहा है. हम अच्छी लड़ाई जारी रखेंगे और मुझे विश्वास है कि हम जीतेंगे.’

GSA की अनुमति
हालांकि, रिपब्लिकन प्रशासन का GSA को आगे की कार्रवाई करने और बाइडेन प्रशासन के साथ काम करने की अनुमति देने से साफ है कि ट्रंप को भी आखिर अंत करीब नजर आ गया है. हालांकि, पिछले तीन हफ्तों से वो बिना किसी सबूत के यह दावे बार-बार कर रहे हैं कि उनसे यह चुनाव ‘चुराए गए हैं.’

बाइडेन की टीम को मिले अधिकार
अब इसका मतलब है कि बाइडेन की टीम को फंड, ऑफिस स्पेस और फेडरल अधिकारियों से मिलने का अधिकार मिल जाएगा. बाइडेन के ऑफिस, जिसने इसके घंटों पहले घोषणा की थी कि अमेरिकी विदेश नीतियों और सुरक्षा पदों के लिए बहुत ही अनुभवी लोगों के एक समूह की नियुक्ति होगी, ने कहा कि ‘GSA अब सत्ता के आसान और शांतिपूर्ण हस्तांतरण में जरूरी मदद की अनुमति दे देगा.’