देश

अमरीकी संसद परिसर में हिंसा के बाद ट्रम्प प्रशासन में इस्तीफों की लगी झड़ी

वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प को बर्ख़ास्त करने की मांगें तेज़ हो गई हैं। जबसे ट्रम्प के समर्थकों ने कांग्रेस की इमारत पर धावा बोला है ट्रम्प बहुत ख़राब पोज़ीशन में पहुंच गए हैं और इसका उन्हें ख़ुद भी अंदाज़ा हो गया है। ट्रम्प ने इस गंभीरता को समझते हुए कांग्रेस पर धावा बोलने वाले अपने समर्थकों की आलोचना की और कहा कि उन्हें कड़ी सज़ा दी जाएगी।

गुरुवार को कैपिटल पुलिस के प्रमुख ने त्यागपत्र दे दिया। दूसरी ओर वाइट हाउस में ट्रम्प के कार्यकाल के केवल 12 दिन बचे हैं मगर फिर भी उन्हें बर्खास्त करने की मांग तेज़ हो गई है।

एक जानकार सूत्र का कहना है कि ट्रम्प प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और उनके घटकों ने अमरीकी संविधान के संबंधित आर्टिकल के तहत ट्रम्प को बर्ख़ास्त करने पर ग़ौर शुरू कर दिया है।

इस बीच ट्रम्प प्रशासन के अधिकारी लगातार त्यागपत्र देते जा रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकर और कैपिटल पुलिस प्रमुख के अलावा आयरलैंड के लिए ट्रम्प के विशेष दूत मैक मोलीवानी और रूस के मामलों में उनके सलाहकार रयान तोली ने त्यागपत्र दे दिया है।

इस बीच फ़ेसबुक ने कहा है कि 20 जनवरी को जो बाइडन के शपथ ग्रहण तक ट्रम्प की हर पोस्ट पर रोक लगाई जा रही है। ट्वीटर भी ट्रम्प पर 12 घंटे की रोक लगा चुका है।

उधर अमरीकी सेनेट में डेमोक्रेट नेता चेक शोमर ने उप राष्ट्रपति माइक पेन्स से मांग की है कि वह अमरीकी संविधान के 25वें संशोधन के तहत ट्रम्प को राष्ट्रपति पद से बर्ख़ास्त कर दें। इस संशोधन में कहा गया है कि अगर राष्ट्रपति अयोग्य हो जाए तो प्रशासन के अधिकारियों को यह हक़ है कि राष्ट्रपति को बर्ख़ास्त कर दें।

प्रतिनिधि सभा में भी एक रिपब्लिकन और 19 डेमोक्रेट सदस्यों ने भी यही मांग की है।

शोमर ने एक बयान में कहा कि जो कुछ अमरीकी कांग्रेस की इमारत में हुआ है वह राष्ट्रपति के उकसावे पर अमरीका के ख़िलाफ़ होने वाला हमला है अब राष्ट्रपति को एक दिन भी सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर उप राष्ट्रपति और सरकार तत्काल कार्यवाही से इंकार करे तो कांग्रेस को चाहिए कि ट्रम्प को बर्ख़ास्त करने के लिए उन पर महाभियोग चलाए।

Share
Tags: trump

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024