टीम इंस्टेंटखबर
कहा जाता है बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह का विज्ञापन या फिल्में करने को तैयार हो जाते हैं भले ही उनसे समाज में एक ग़लत सन्देश जा रहा हो. ऐसा ही एक विज्ञापन, जो एक पान मसाला कंपनी का है और जिसका प्रमोशन बॉलीवुड के महानायक कहलाये जाने वाले बिग बी कर रहे हैं. इस विज्ञापन को लेकर पिछले काफी दिनों अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा है. आखरकार तंग आकर अमिताभ ने इस विज्ञापन से हटने का फैसला किया. कहा जाता है कि उन्होंने विज्ञापन के लिए ली गयी फीस भी कंपनी को लौटा दी है.

अमिताभ बच्चन ने पैन मसाले के एक ब्रांड का एड किया था जिसके बाद इसे लेकर कई सारे लोगों ने आपत्ति जताई थी. लोगों का ऐसा मानना था कि देश की सीनियर मोस्ट पर्सनैलिटी होने के नाते अमिताभ बच्चन को ऐसे विज्ञापन नहीं करने चाहिए. नेशनल एंटी-टोबैको ऑर्गेनाइजेशन ने भी अमिताभ बच्चन से रिक्वेस्ट की थी कि वह इस विज्ञापन से अपना नाम वापस ले लें.

इस विज्ञापन को लेकर अमिताभ बच्चन के फैंस भी उन्हें भला बुरा कर रहे थे. अमिताभ ने पहले अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि जैसे हम लोगों की इंडस्ट्री चलती है वैसे ही उनकी इंडस्ट्री भी चलती है. आपको ऐसा लगता है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए लेकिन मुझे इसके लिए फीस मिली है.

मगर अब भारी दबाव के चलते भारी मन से उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा है.