लखनऊ ।
मौलवीगंज जनहित व्यापार मण्डल की बैठक महफ़िल मैरिज हाल गंगा प्रसाद रोड मौलवीगंज में मो अकरम अन्सारी संरक्षक मौलवीगंज जनहित व्यापार मण्डल व सलाहकार लखनऊ व्यापार मण्डल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक का मुख्य एजेन्डा पुलिस द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न पर रोक लगाने का रहा ।
बैठक में व्यापरियों ने एक आवाज़ में कहा कि अमीनाबाद पुलिस किसी न किसी अनुचित बहाने से लगातार व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है तथा बिना किसी आरोप के व्यपारियों को उनके प्रतिष्ठान से बुलाकर मारपीट कर फर्जी मुक़दमे में बन्द कर देने का भय दिखा रही है। ऐसी स्थिति में व्यापारी भयभीत है तथा आगामी होली रमज़ान व ईद की साहालक के महीने में कारोबार प्रभावित होने की संभावना से बेहद चिंतित है।

संरक्षक मो अकरम अन्सारी ने कहा कि मौलवीगंज का व्यापारी मौलवीगंज व्यापार मण्डल के बैनरतले लखनऊ व्यापार मण्डल के साथ संगठित है हम पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यापारियों की समस्याओं से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा समस्याओं का निराकरण कराने का काम करेंगे।

मौलवीगंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मो इकराम अन्सारी ने कहा की शोषित वही होता है जो संगठित नहीं होता लेकिन जो संगठन से जुड़ा हुआ है व्यापार मण्डल उसके साथ किसी भी तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा।

व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी शीराजुद्दीन ने कहा कि व्यापार मण्डल हर व्यापारी की किसी भी समस्या के समय व्यापारी के शाना ब शाना खड़ा रहा है चाहे कारोना काल हो CAA NRC का समय रहा हो मौलवीगंज जनहित व्यापार मण्डल ने हमेशा व्यापारी हितों के लिए काम किया है।वरिष्ठ महामंन्त्री खलीलरहमान खां ने कहा किसी भी व्यापारी को भयभीत होने की ज़रुरत नहीं व्यापार मण्डल हर व्यापारी के साथ है l