नई दिल्ली: मसूरी के कैम्पटी फॉल में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाए जाने के बाद प्रशासन बहुत ही सख्त हो गया है. टिहरी गढ़वाल के डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि अब कैम्पटी फॉल में एक समय पर सिर्फ 50 पर्यटकों को ही जाने की अनुमति होगी. साथ ही कई भी टूरिस्ट आधे घंटे से ज्यादा वहां नहीं रुक सकेगा. इसके साथ ही उन पर नजर रखने के लिए चेक पोस्ट बनाया जाएगा.

प्रशासन से ये सख्ती कैम्पटी फॉल का टूरिस्ट की भीड़ से भरा वीडियो सामने आने के बाद दिखाई है. अब सिर्फ 30 मिनट तक ही कोई भी टूरिस्ट वहां रुककर एंजॉय कर सकेगा. डीएम ने कहा कि ये फैसला कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया है. डीएम ने बताया कि 30 मिनट पूरे होने पर बाहर जाने का संकेत देने के लिए एयर हॉर्न का प्रयोग किया जाएगा.

बता दें कि उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मसूरी के कैम्पटी फॉल में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच गए थे. इस दौरान कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. बिना मास्क और सोशल डिस्टिंसिंग के सभी लोग झरने में एंजॉय करते दिख रहे थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन अब सख्त नजर आ रहा है.