नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली विधानसभा में दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया. केजरीवाल सरकार सोमवार को विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव लाएगी. केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतें एक हो गईं और तय किया कि इनको रोको अब बस, इन लोगों ने मिलकर एक षड्यंत्र रचा कि दिल्ली सरकार को गिराना है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ये लोग बता ही नहीं पा रहे हैं कि घोटाला है क्या? ये लोग कहते हैं कि डेढ़ लाख करोड़ का घोटाला हुआ, बाद में 8 हजार करोड़, फिर 1100 करोड़ का घोटाला बताया. मीडिया वालों ने बताया कि उप राज्यपाल ने एक रिपोर्ट बनाई कि 144 करोड़ का घोटाला हुआ. सीबीआई की एफआईआर में कुछ और है. एक व्यापारी ने दूसरे को दिया, इसमें मनीष सिसोदिया का क्या लेना देना?

सच्चाई ये है कि कोई घोटाला है ही नहीं, मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की इतने घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला. हर कमरा छान मारा एक चवन्नी तक नहीं निकली, 30-35 लोग आए थे, उनकी रेड का खर्चा तक नहीं निकला.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, हम सोच रहे थे इन्हें रेड में क्या मिला? आज 7 दिन हो गए. बाद में मनीष सिसोदिया जी के पास भाजपा का संदेश आया कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चल रहा है, तोड़कर भाजपा में आ जाओ, केस खत्म मुख्यमंत्री बना देंगे. लेकिन मनीष सिसोदिया ने मना कर दिया. छोटी बात नहीं है मुख्यमंत्री की कुर्सी ठुकराना. मैंने पिछले जन्म में पुण्य किए होंगे जो मुझे ऐसा उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मिला. फिर विधायकों को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन आप लोग नहीं टूटे. बताया गया कि ऑपरेशन लोटस के लिए 800 करोड़ रुपये रखे हैं. दिल्ली की जनता को मैं कहना चाहता हूं कि जिन लोगों को आपने चुनकर भेजा है वे टूटने वाले नहीं हैं. गुजरात चुनाव तक यह सिलसिला चलता रहेगा.