देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ब्रेजा एसयूवी के टॉप एमटी वेरिएंट में अपनी माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को फिर से पेश किया है। 1.5-लीटर K15C माइल्ड-हाइब्रिड इंजन अब ZXI MT और ZXI+ MT ट्रिम्स में उपलब्ध है। कार मेकर ने पिछले साल जुलाई में चुपचाप इस एसयूवी के माइल्ड-हाइब्रिड मैनुअल वेरिएंट को Discontinue कर दिया था। हालांकि अब इस टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी ने फिर से मार्केट में एंट्री ली है। आइये इस नए SUV माइल्ड हाइब्रिड मॉडल के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कीमत की बात करें तो माइल्ड-हाइब्रिड में पेश की गई ब्रेजा के टॉप-स्पेक ZXI और ZXI+ मैनुअल वेरिएंट की कीमत क्रमशः 11.05 लाख रुपये और 12.48 लाख रुपये है।

कंपनी का दावा है कि टॉप-स्पेक ब्रेजा की माइलेज 17.38 किमी/लीटर से बढ़कर 19.89 किमी/लीटर तक हो गई है। माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी में ब्रेक एनर्जी रीजनरेशन, आइडल स्टार्ट/स्टॉप और टॉर्क असिस्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं, जो ओवरआल फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ा देती है।

इंजन की बात करें तो यह SUV मॉडल 1.5-लीटर K15C 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन से लैस है जो 103 hp की अधिकतम पावर और 136.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक यूनिट मिल रही है। इसके अलावा यह सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है।

ऐसा कहा जा रहा है कि मारुति कि ये नई SUV सीधे तौर पर टाटा नेक्सन को टक्कर देगी, क्योंकि टाटा नेक्सन मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज सिर्फ 17.44 किमी/लीटर है। वहीं ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 17.18 किमी/लीटर है। जो मारुति सुजुकी ब्रेजा की तुलना में काफी कम है। हाल ही में ब्रेजा ने टाटा नेक्सन, टाटा पंच, हुंडई क्रेटा, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसे गाड़ियों को पछाड़कर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में अपना स्थान हासिल किया। मारुति सुजुकी ने इस दौरान ब्रेजा के 1,70,600 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री हासिल की।