अहमदाबाद:
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निदेशक मिकी आर्थर ने कहा है कि आज का मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का घरेलू कार्यक्रम था।

अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिकी आर्थर ने कहा कि ये बड़ा मैच था, हम आज अच्छा नहीं खेले, 155 से 191 रन पर आउट होना ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा कि हम इस विकेट पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे, भारत ने अच्छी गेंदबाजी की, हम जवाबी दबाव बना सकते थे.

मिकी आर्थर ने आगे कहा कि आज हम ‘पाकिस्तान वे’ के हिसाब से नहीं खेल सके, हमने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को हराया था.

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी हर मैच में अच्छा खेलने की कोशिश कर रहे हैं, आज वे रंग में नहीं दिखे, हम हर मैच जीतने के लिए मैदान पर आते हैं.

मिकी आर्थर ने यह भी कहा कि पिछले रिकॉर्ड सिर्फ मीडिया में चलते हैं, यह एक लंबा विश्व कप है, हमने 3 में से 2 मैच जीते।

उन्होंने कहा कि वह घबराएंगे नहीं, धैर्य के साथ अगले मैच पर ध्यान देंगे, भारत ने आज बता दिया कि इन विकेटों पर कैसी गेंदबाजी करनी है.

मिकी आर्थर ने कहा कि एक समय हमने अच्छा खेला लेकिन ज्यादा देर तक नहीं टिक सके, हम 350 के बारे में सोच कर मैदान में आये थे.

उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों से अधिक साहस की उम्मीद है, हम मैच का विश्लेषण करेंगे कि क्या गलत हुआ, शादाब और नवाज को आत्मविश्वास देने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी भारतीय टीम है और हमें उम्मीद है कि हम इसी टीम के साथ फाइनल खेलेंगे.