लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 214 नए मामले सामने आए। सक्रिय मामलों की संख्या 2332 है, पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके लोगों की संख्या 3335 है। उत्तर प्रदेश प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।


शनिवार को नॉएडा जिले में 17 नए कोरोना संक्रमित मिले जिसके बाद यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 323 हो गई। इनमें पांच मरीज क्रमश: 39 वर्षीय महिला, 14 साल की किशोरी, 17 साल का किशोर, 19 वर्षीय युवती और 26 वर्षीय युवक सेक्टर 73 स्थिति सरफाबाद के रहने वाले हैं। इनमें से तीन मामले सेक्टर 81 नंगला चरनदास के हैं। संक्रमितों में एक युवक हरौला सेक्टर पांच और एक गौर सिटी-2 का रहने वाला है।


वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह राज्य में अब तक कुल 153 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है। जौनपुर में कोरोना के 43 नए मरीज मिलने के बाद अब हरदोई जिले में कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं। गौरतलब है कि जौनपुर और हरदोई में पॉजिटिव पाए गए सभी लोग प्रवासी मजदूर हैं।


इटावा में भी 9 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यूपी में कोरोना के 236 नए मामले भी सामने आए हैं। इस तरह राज्य में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा अब 5770 हो गया है। गौरतलब है कि जो नए मरीज मिले हैं, उनमें से 131 प्रवासी हैं, जो हाल के दिनों में दूसरे राज्यों से वापस लौटे हैं। यूपी में कुल कोरोना संक्रमितों में से 23 फीसदी प्रवासी मजदूर हैं।

शुक्रवार को जिन 14 लोगों की मौत हुई है, उनमें आगरा के पांच, जौनपुर के दो, अलीगढ़ का एक, रायबरेली का एक, अयोध्या के दो, महाराजगंज का एक, अंबेडकरनगर का एक और हमीरपुर का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं एक मरीज की आज फिरोजाबाद में मौत हुई है। यूपी में लोगों के कोरोना से ठीक होने का औसत, राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। यहां फिलहाल 58 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।