उत्तर प्रदेश

जीवन में कुछ पाने के लिए हमेशा मन में सीखने कि इच्छा और लालसा रखनी चाहिए – एन एस राजा सुब्रमणि

जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी का दीक्षांत समारोह संपन्न।

ब्यूरो चीफ – फहीम सिद्दीकी

फतेहपुर बाराबंकी। जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी का दीक्षांत समारोह संस्थान के प्रागण में मनाया गया।समारोह की शुरुआत अकादमिक जुलूस के साथ हुई जिसमे मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल एन एस राजा सुब्रमणि आर्मी कमांडर- सेंट्रल कमांड, विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर जे पी पांडेय,वाईस चांसलर अब्दुल कलाम टेक्निकल लखनऊ यूनिवर्सिटी संस्थान के फाउंडर चेयरमैन मंज़ूर गौरी ट्रस्टी एवं प्रेसिडेंट आए एम् आर सी, मक़सूद क़ादरी ट्रस्टी,सय्यद अनीसुद्दीन, ट्रस्टी मोहम्मद शफी, डायरेक्टर संदीप सिंह मेजर जनरल रिटायर्ड समेत तमाम अतिथिगण शामिल रहे।
रजिस्ट्रार मसर्रत अली खान ने समारोह के आरम्भ की अनुमति लेते हुए समारोह की शुरुआत की। डायरेक्टर संदीप सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए छात्रों को बधाई दी और सम्बोधित किया कि ये क्षण अपनी सफलता से प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ आगामी जीवन का सफर तय करने कि दिशा में एक नया कदम भरने का रोमांच और नए दायित्व को भी निभाने को प्रेरित करता है आपको जीवन में अपना मार्ग स्वयं ढूंढना है और बनाना है वर्तमान और भविष्य कि चुनौतियों का सामना करने के लिए विद्यार्थियों को ज्ञान और कौशल से युक्त मानवीय मूल्यों नैतिकता को भी बढ़ाना चाहिए एक मज़बूत दृष्टिकोण वाला व्यक्ति अडिग रहेगा और सत्य निष्ठां के साथ समझौता नहीं करता है।
विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर जे पी पांडेय ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप विद्यार्थियों पर एक बड़ी सामाजिक ज़िम्मेदारी भी है आपको सामाजिक मुद्दों को विवेकपूर्ण तरीके से देखने की ज़रुरत है हमने अपने देश में उच्च शिक्षा के दायरे का काफी विस्तार किया है और आज हमारे शिक्षण संस्थानों में कही अधिक विद्यार्थी पढ़ रहे है लेकिन हमें जिस बात पर ध्यान केंद्रित करना है वह है शिक्षा कि गुणवत्ता और यह सुनिक्षित करना है कि हमें अपने युवाओं के लिए सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान की जाये।


संस्थान के फाउंडर चेयरमैन मंज़ूर गौरी ने गर्मजोशी से छात्र छात्राओं कि इस उल्लेखनीय उपलब्धियों पर बधाई देते हुए कहा उनकी कड़ी मेहनत कि सराहना कि जेटगी में आपकी इस यात्रा में परिश्रम अन्वेषण और व्यक्तिगत विकास में से एक रहा है आज का दिन आपकी वर्षो कि मेहनत कि परिकाष्ठा का दिन है आपने केवल अकादमिक प्रदर्शन नहीं किया है बल्कि कौशल के साथ साथ चुनातियों से पार पाने का दिन है।
मुख्य अतिथि एन एस राजा सुब्रमणि ने छात्र छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि आपका दिल जो रास्ता चुनने के लिए कहता है आप वही रास्ता चुने बड़े सपने देखे और कड़ी मेहनत से उन्हें पूरा करें युवा राष्ट्र कि शक्ति है इसलिए युवाओं को पढाई के साथ फिट भी रहना चाहिए ताकि वो देश का निर्माण भी कर सके उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में कुछ पाने के लिए हमेशा मन में सीखने कि इच्छा और लालसा रखनी चाहिए आप अपने ज्ञान और विवेक का उपयोग करते हुए सदा अपने कर्मो से स्वयं का अपने समाज अपने शिक्षण संस्थान के साथ राज्य व राष्ट्र का नाम रोशन करें।
मिस जुवारिया तथा मिस सानिया अबरार ने मेडल और डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं की घोषणा की तथा मुख्य अतिथि श्री ऐन ऐस राजा सुब्रमणि, विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर जे पी पांडेय व फाउंडर चेयरमैन मंज़ूर गौरी ट्रस्टी सय्यद अनीसुद्दीन ट्रस्टी मो शफी के द्वारा मैडल और डिग्री प्रदान की गयी ।
समारोह में लगभग 500 छात्र छात्राएं शामिल हुए जिनमे अर्जुन वर्मा, अर्चिता, असहाब, शमा ,मो हसीब, नशरा, फहद, तंज़ील, हबीबुर रहमान, मो साजिद, तालिब, असद, फ़ुरक़ान, विजय प्रकाश, प्राची ,राधा, शाकिब, शाहिद, अल्तमश, आयुष, फ़ैज़ा, मो सैफ, शदाब, आफताब अहमद, मो शिब्बू, अमित कुमार, अनूप, प्रादुह्यमन, स्वालहिया बानो, समीना, अतीक़ा, रामज़ा, को गोल्ड मेडल , एवं विमलेश कुमार, एकता सिंह, अभय राज, अरहम, योगिता,आबिद, अंजलि, आशीष कुमार, हसनैन, अनुज, नवीन, इरफ़ान अली, आफरीन, अलोक कुमार, मो अयूब, अलोक, अतिकुर रहमान, मुकुल कुमार, हेमंत, प्रियंक यादव, शालिनी, रिया, अज़रा बानो, रीमा अली, समरीन फातिमा को सिल्वर मैडल तथा सुयश अवस्थी, शशांक , अफ़ीफ़ा , मो शाबान शारिक इक़बाल उमर नुसरत अखून मो काशिफ इमरान फैज़ अफ़ज़ल आलम महक अनुज मो शाद मानस नसीम ,मो नबी, साहिल आदर्श, प्रिया, मरियम ज़ैद अंसारी मंतशा को ब्रोंज मैडल दिया गया तथा राष्ट्रगान के साथ मैडल व डिग्री वितरण समारोह की समाप्ति की गयी।
मैडल व डिग्री वितरण के पश्चात संस्थान के अध्यन्नरत छात्र छात्राओं द्वारा मुशायरा प्ले सांग्स डांस इत्यादि मनमोहक एवं रंगारंग कार्यक्रम कि प्रस्तुति की गयी जिससे संस्थान का वातावरण जोश उल्लास उमंग से भर गया।

Share

हाल की खबर

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024

चौथी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 8245 करोड़ रुपये पहुंचा

लखनऊसार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2024…

मई 9, 2024

मोदी-शाह के कहने पर मायावती ने बसपा को भाजपा की बी-टीम में बदल दिया

अरुण श्रीवास्तव द्वारा(मूल अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद: एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंडिया पीपुल्स…

मई 9, 2024

मोदी जी आपको कैसे मालूम, अडानी-अम्बानी टेम्पो में काला धन भेजते हैं, राहुल का सवाल

पीएम मोदी अंबानी-अडानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जवाब मांग रहे थे। अब…

मई 8, 2024

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने सामाजिक क्षेत्र के स्टार्ट-अप को 19.6 करोड़ रुपये के अनुदान से मदद की

मुंबईभारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज वित्त वर्ष 2024 के…

मई 8, 2024