देश

गुजरात जाकर मोदी को ललकारेंगे टिकैत

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में किसान नेता राकेश टिकैत अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात जा रहे हैं और वहां अपने दो दिन के दौरे के दौरान किसानों से मुलाकात करेंगे और मोदी सरकार की करतूतों को उजागर करेंगे। राकेश टिकैत 4 और 5 अप्रैल तक गुजरात में रहेंगे. गुजरात कांग्रेस ने राकेश टिकैत की दो दिवसीय गुजरात यात्रा का समर्थन किया है. राकेश टिकैत की ट्रैक्टर यात्रा आबू रोड से गुजरात में प्रवेश करेगी.

गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि देश का हर एक नागरिक इस काले कानून का विरोध कर रहा है और इसकी वापसी के लिए लड़ाई लड़ रहा है.

किसान आंदोलन चार महीने से ज्यादा वक्त से चल रहा है. किसान मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान आंदोलन कर रहे 250 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है. हालांकि केंद्र सरकार अब तक कोई समाधान नहीं निकाल सकी है.

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि पहले दिन से कांग्रेस ने संसद से लेकर सड़क तक किसान आंदोलन का समर्थन किया है. गुजरात कांग्रेस ने भी 28 सितंबर को राज्यपाल को एक आवेदन सौंपा था जिसमें राष्ट्रपति से इसे कानून बनाने से रोकने का अनुरोध किया गया था.

अमित चावड़ा ने राकेश टिकैत की गुजरात यात्रा को लेकर कहा कि कांग्रेस पहले से ही इस कानून का पूरे देश में विरोध करते आई है. राकेश टिकैत कल से गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं. उनका गांधी-सरदार की भूमि पर स्वागत किया जाएगा. गांधी-सरदार की भूमि आंदोलन की भूमि है.

ये महासम्मेलन 4 और 5 अप्रैल को होगा, जिसकी शुरुआत कल रविवार को गुजरात में शक्तिपीठ मां अंबाजी के दर्शन के साथ की जाएगी. इस दौरान राकेश टिकैत गुजरात में बनासकांठा जिले के पालनपुर में और दक्षिण गुजरात में बारडोली में किसान महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला भी उनके साथ इस महासम्मेलन में शामिल होंगे.

राकेश टिकैत सुबह 11 बजे अंबाजी पहुंचेंगे, दोपहर 12.30 बजे वह मंदिर में दर्शन करेंगे. और 2.30 बजे पालनपुर में किसान संवाद करेंगे. दिलचस्प बात यह है कि उत्तर गुजरात में ज्यादातर पाटीदार किसान हैं, वैसे में पाटीदारों के जोड़ने के प्रयास के तौर पर राकेश टिकैत पाटीदारों की कुलदेवी उंझा उमियाधाम शाम 5 बजे पहुंचेंगे. दर्शन के बाद रात को राकेश टिकैत गांधीनगर में ही रुकेंगे.

राकेश टिकैत अगले दिन सोमवार को सुबह करीब 7 बजे अहमदाबाद में गांधी आश्रम में राष्ट्रपिता को माला आर्पण कर, सरदार पटेल की जन्मभूमी करमसद पहुंचेंगे. दोपहर बाद 3 बजे वह बारडोली में किसानों से संवाद करेंगे.

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024