लखनऊ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार 23 अगस्त की शाम नरोरा में गंगा तट पर किया जाएगा और उस दिन राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ‘ पूर्व राज्यपाल और उ.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य आदरणीय कल्याण सिंह जी अब हमारे बीच नहीं रहे. भारतीय राजनीति में शुचिता, पारदर्शिता और जन सेवा के पर्याय, अप्रतिम संगठनकर्ता एवं लोकप्रिय जननेता आदरणीय कल्याण सिंह जी का देहावसान संपूर्ण राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्हें कोटि-कोटि श्रद्धांजलि!

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें. समाज, कल्याण सिंह जी को उनके युगांतरकारी निर्णयों, कर्तव्यनिष्ठा और शुचितापूर्ण जीवन के लिए सदियों तक स्मरण करते हुए प्रेरित होता रहेगा.