टीम इंस्टेंटखबर
देश के कई राज्यों में रामनवमी पर हुई हिंसक घटनाओं भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयां जारी किया है. भाजपा नेता ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर जो पत्थरबाजी हो रही है, यह एक संयोग नहीं बल्कि प्रयोग है।मुसलमानों की बढ़ती हुई आबादी देश के लिए खतरा नहीं है बल्कि खतरा है कट्टरपंथी सोच से। जो टुकड़े-टुकड़े गैंग है और जेएनयू में जो लोग जो नारे लगाते हैं वो देश के लिए खतरा हैं। शरजिल इमाम से देश को खतरा है। गोरखपुर मंदिर पर हमला करने वालों से देश को खतरा है।

रामनवमी पर कार्यक्रमों के दौरान हुई हिंसा के कारण झारखंड के लोहरदगा और गुजरात के आणंद में एक-एक शख्स की मौत हो गई। वहीं मध्य प्रदेश के खरगौन में पथराव व आगजनी के बाद कर्फ्यू लगाना पड़ा और पुलिस ने वहां 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।

मध्य प्रदेश में प्रशासन ने खरगौन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव करने वाले उपद्रवियों के ‘अवैध’ ढांचों के खिलाफ एक ध्वस्तीकरण अभियान शुरू किया है। खरगौन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ चौधरी को हिंसा में गोली लगी और उनके अलावा 6 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 24 लोग घायल हो गए। रविवार को रामनवमी के जुलूस पर पथराव और कुछ घरों व वाहनों में आगजनी की घटनाओं के बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।